Char Dham Yatra : Kedarnath News : विधि विधान से खुले केदारनाथ मंदिर के कपाट, हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजा आकाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath News : विधि विधान से खुले केदारनाथ मंदिर के कपाट, हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजा आकाश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले

केदारनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। इस दौरान सीएम धामी सपरिवार मौजूद रहे। इसी के साथ उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा का प्रारंभ हो गया है।

विधि विधान से खुले केदारनाथ मंदिर के कपाट

अक्षय तृतीया के मौके पर शुभ लग्न में अभिजीत मुहूर्त में सुबह सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। पूरे विधि विधान के साथ पुरोहितों ने शीतकाल के चलते पिछले छह महीनों से बंद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए। अब अगले छह महीनों तक बाबा केदारनाथ अपने भक्तों को इसी मंदिर में दर्शन देंगे। कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। इसके साथ ही बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे। बाबा केदारनाथ के मंदिर के कपाट खुलने के पलों का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे हैं।

भव्य और दिव्य लग रहा बाबा का दरबार

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर केदारपुरी बेहद भव्य और दिव्य स्वरूप में नजर आ रही है। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। लगभग चालीस क्विवंटल फूलों की मदद से पूरा परिसर सजा हुआ है। कपाट खुलने के मौके पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ ही केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग और मंदिर के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग भी मौजूद रहे। इस बार भी केदारनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन धीरे धीरे करके श्रद्धालुओं को धाम में भेज रहा है। कोशिश है कि एक साथ बहुत अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में न पहुंचे।

Share This Article