Rudraprayag : Kedarnath : चौराबाड़ी ग्लेशियर से बरामद हुआ महाराष्ट्र के यात्री का शव, 6 किमी चढ़ाई कर बाहर निकाला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath : चौराबाड़ी ग्लेशियर से बरामद हुआ महाराष्ट्र के यात्री का शव, 6 किमी चढ़ाई कर बाहर निकाला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
kedarnath pilgrim body from Maharashtra recovered Chaurabari Glacier

केदारनाथ धाम से लगभग छह किलोमीटर ऊपर स्थित दुर्गम चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र से महाराष्ट्र के यात्री का शव बरामद हुआ है. यहां महाराष्ट्र से आए एक तीर्थयात्री का शव मिलने की सूचना पर रेस्क्यू टीम ने चौराबाड़ी ग्लेशियर से 6 किमी चढ़ाई कर यात्री का शव बाहर निकाला.

चौराबाड़ी ग्लेशियर से बरामद हुआ महाराष्ट्र के यात्री का शव

मृतक की पहचान मनोज शत्रुघन नरहारे (37) निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने अभियान शुरू किया. टीम ने करीब छह किलोमीटर की कठिन और खड़ी चढ़ाई तय कर शव को खोजा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदारनाथ धाम पहुंचा.

शव को हेलीकॉप्टर से जिला चिकित्सालय पहुंचाया

मृतक के शव को वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि केदारनाथ मंदिर से छह किमी ऊपर इस स्थान पर किसी के लिए भी जाना मुश्किल है. फिर यात्री इस खतरनाक स्पॉट पर कैसे जा रहे हैं. ये एक बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें : तबाही मचाने वाला चौराबाड़ी ताल फिर ले रहा अपना स्वरूप, छह साल बाद ताल में भरने लगा पानी

प्रशासन ने की केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों से ये अपील

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की टीम ने केदारनाथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें, स्वास्थ्य ठीक न होने पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और यात्रा मार्ग पर प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।