Rudraprayag : आपदा के 15 दिन बाद दुरुस्त हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, पैदल धाम पहुंच रहे यात्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आपदा के 15 दिन बाद दुरुस्त हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, पैदल धाम पहुंच रहे यात्री

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
आपदा के 15 दिन बाद दुरुस्त हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, पैदल धाम पहुंच रहे यात्री

केदारनाथ पैदल मार्ग को मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद दुरुस्त कर लिया गया गया है. आपदा के 15 दिन बाद तीर्थयात्री पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं. बता दें 260 मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद पैदल मार्ग को बनाया गया है. वहीं प्रशासन से मिल रहे सहयोग पर केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों ने मुखयमंत्री का आभार जताया है.

आपदा के 15 दिन बाद दुरुस्त हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग

बता दें कि 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई त्रासदी के कारण जगह-जगह ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद सबसे पहली प्राथमिकता के तहत पैदल मार्ग से तीर्थ यात्राओं को सुरक्षित निकाला गया। सीएम धामी की निगरानी और डीएम सौरभ गहरवार के नेतृत्व में चले रेस्क्यू अभियान में हजारों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को हेली सेवा और पैदल आवाजाही से रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग को तेजी के साथ दुरुस्त करने की चुनौती थी.

पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंच रहे यात्री

जिला प्रशासन ने इस चुनौती को भी पार पा लिया है. आपदा से 19 किलोमीटर पैदल मार्ग 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था. तेजी से काम होने के चलते अब पैदल मार्ग के एक-दो जगहों पर ही परेशानी बनी है, जहां पर सुरक्षा जवान तीर्थ यात्रियों को रास्ता पार करवा रहे हैं. ऐसे में पैदल चलकर धाम पहुंच रहे देश के विभिन्न राज्यों के भक्तों में भी ख़ुशी देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने कहा कि पैदल मार्ग दुरुस्त हो गया है, लेकिन एक-दो स्थानों पर अभी भी दिक्कत है.

10 लाख 93 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा के दर्शन

बता दें अभी तक 10 लाख 93 हजार 632 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इन दिनों 150 से 200 के करीब तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. हेली सेवाओं के साथ ही पैदल चलकर भी बाबा के भक्त धाम पहुंच रहे हैं. पैदल जाने वाले यात्रियों ने बताया कि पैदल मार्ग के डेंजर वाली जगहों पर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं, जो भक्तों को सुरक्षित यात्रा करवा रहे हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द पैदल मार्ग को और अधिक दुरुस्त किया जाए.

सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड राजमार्ग को जल्द किया जायेगा दुरुस्त

पैदल मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में लोनिवि गुप्तकाशी के मजदूर मार्ग का ट्रीटमेंट करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा सोनप्रयाग– गौरीकुण्ड राजमार्ग को भी दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है. यहां भी जल्द ही वाहनों की आवाजाही आई शुरू हो जाएगी. एनएच विभाग की मशीने और मजदूर रात दिन राजमार्ग को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को जनपद प्रभारी डॉ. आर राजेश कुमार ने केदारघाटी का पैदल भ्रमण करते हुए अधिकारियों को कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।