Big News : केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, खिले श्रद्धालुओं के चेहरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, खिले श्रद्धालुओं के चेहरे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath< Kedarnath

Badrinath< Kedarnath

उत्तराखंड स्थित भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में बीती रात बर्फबारी हुई। वहीं देहरादून में तेज बारिश हुई जिससे चांद का दीदार भी लेट हुआ। वहीं ऊंचाई वाले स्थानों कहीं कही बर्फबारी हुई। केदारनाथ ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी। बर्फबारी देर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के चेहरे खिले। लोगों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया।

केदारनाथ ने बर्फ की सफेद चादर ओढी। बर्फबारी से हवाई सेवा पर प्रभावित हुई है। राहत बल यहां लगातार बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. हरीश गौड़ ने आज यहां बताया कि रविवार शाम केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बफर्बारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा रही है।बेहद सर्द मौसम के बादवजूद चार धाम यात्रा जारी है।

 गौड़ ने बताया कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को लगातार प्रस्थान कर रहे हैं। ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा- देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा- स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सड़क मार्ग सुचारू है।

Share This Article