Rudraprayag : केदारनाथ उपचुनाव : कांग्रेस ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान, इस चेहरे पर खेला दांव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ उपचुनाव : कांग्रेस ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान, इस चेहरे पर खेला दांव

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Congress released list of 23 candidates for Maharashtra elections

20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व विधायक मनोज रावत को मैदान पर उतारा है. बता दें मनोज रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. लंबे समय से ही मनोज रावत के नाम चौतरफा चर्चा थी.

Breaking uttarakhand news

कांग्रेस ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान

20 नवंबर को केदारनाथ में उपचुनाव होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दल लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. ऐसे में आज कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम के ऐलान कर दिया है.पर्यवेक्षकों ने सर्वे के बाद हाईकमान को नामों का पैनल भेजा था. जिसके बाद दिल्ली हाईकमान ने मनोज रावत के नाम पर मुहर लगाई है. बता दें 20 नवंबर को केदारनाथ सीट को लेकर उपचुनाव होना है.

चर्चाओं में था रावत का नाम

हालांकि इससे पहले भी मनोज रावत का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में था. कहा जा रहा था कि मनोज रावत को ही कांग्रेस टिकट देगी. जिसकी अब आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है. टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का रिएक्शन सामने आया है.

सामने आया प्रदेश अध्यक्ष का रिएक्शन

माहरा ने कहा कि मनोज रावत पूर्व में वहां के विधायक रह चुके हैं. उनका स्थानीय लोगों के साथ गहरा संबंध है. वह उनके बीच उठते बैठते हैं. क्षेत्र की जानकारी रखने में सक्षम है. माहरा ने कहा कि भाजपा में इस समय सिरफुटव्वल की स्थिति है, जबकि कांग्रेस में सब एकजुट हैं. उन्होंने कहा गणेश गोदियाल, कुंवर साजवान, शशि सेमवाल सहित कई नेता वहां नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं. रावत अब मजनूटी के साथ चुनाव लड़ेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।