Entertainment : KBC 17 के एक एपिसोड के लिए Amitabh Bachchan ले रहे भारी भरकम फीस, सुनकर रह जाएंगे दंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

KBC 17 के एक एपिसोड के लिए Amitabh Bachchan ले रहे भारी भरकम फीस, सुनकर रह जाएंगे दंग

Uma Kothari
2 Min Read
kaun-banega-crorepati-17-amitabh-bachchan-fees-per-episode-

Kaun Banega Crorepati 17 Amitabh Bachchan Fees: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सिर्फ बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी राज करते हैं। पिछले दो दशक से अमिताभ टेलीविजन रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट करते आ रहे हैं।

सिर्फ तीसरा सीजन शह रुख खान ने होस्ट किया था। अब 17वें सीजन में भी अमिताभ की वापसी हो रही है। कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करते नजर आएंगे। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि इस शो के एक एपिसोड के लिए अमिताभ भारी भरकम फीस ले रहे हैं।

KBC 17 के लिए अमिताभ बच्चन की कितनी है फीस? KBC 17 Amitabh Bachchan Fees

खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन केबीसी सीजन 17 के लिए अच्छी खासी फीस वसूल कर रहे हैं। वो एक एपिसोड का करीब पांच करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। यानी की हफ्ते के हो गए 25 करोड़। अगर शो तीन महीने चलता है तो अमिताभ की कमाई 300 करोड़ हो जाएगी। हालांकि ये आधिकारिक आकंड़े नहीं है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि वो टीवी में सबसे अधिक फीस लेने वाले होस्ट में से एक है।

केबीसी 17 कब होगा शुरू ?

नए सीजन की अनाउंसमेंट पहले ही हो गई है। हाल ही में शो का प्रोमो शेयर किया गया था। जिसमें सुंबुल तौकीर दिखाई दी थी। 11 अगस्त ये केबीसी का नया सीजन टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे आप सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे देख सकते हैं। तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी इसे देखा जा सकता है। फिलहाल इस शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

Share This Article