सलमान खान(Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर(Sikandar) आज कल खबरों में बनी हुई है। आए दिन फिल्म से जुड़े अपडेट सामने आते रहते हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर का जब से ऐलान हुआ है तब से ही फैंस भी फिल्म से जुड़े अपडेट का इंतजार करते रहते हैं। हाल ही में अपडेट आया था कि सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आएगी। ऐसे में फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की माने तो फिल्म में बाहुबली के कटप्पा की एट्री हो गई हैं।
Sikandar को लेकर अपडेट आया सामने
एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही फिल्म सिकंदर से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आ रही है। खबरों की माने तो इसी साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरु हो सकती है। साथ ही इस फिल्म में विलेन का किरदार के रूप में साउथ के अभिनेता सत्यराज नजर आ सकते है। ऐसे में ‘बाहुबली के कटप्पा’ सलमान से भिड़ते हुए दिखाई देंगे।
मजबूत विलेन के तौर पर सत्यराज
सलमान खान की एक्शन फिल्म में एक मजबूत विलेन के तौर पर सत्यराज को लिया गया है। बता दें कि सत्यराज ने फिल्म बाहुबली में कटप्पा का रोल अदा कर काफी सुर्खिया बटोरी थी। ऐसे में एक बार फिर वो सभी का दिल जितने आ रहे है। बता दें कि इस फिल्म में सल्मान और सत्यराज दोनों की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म के लिए सलमान ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।