Udham Singh Nagar : ऑल इंडिया स्वच्छता सर्वेक्षण में काशीपुर ने की तरक्की, 139वां स्थान किया हासिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऑल इंडिया स्वच्छता सर्वेक्षण में काशीपुर ने की तरक्की, 139वां स्थान किया हासिल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
KASHIPUR NAGER NIGAM
Badrinathकाशीपुर : देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आये नतीजों में काशीपुर नगर निगम ने तरक्की हासिल करते हुए 139वां स्थान हासिल किया। बीते वर्ष के मुकाबले काशीपुर नगर निगम ने देशभर में स्वच्छ सर्वेक्षण में 169 स्थानों की उछाल लगाई। वहीं रुद्रपुर नगर निगम 316वें स्थान पर रहा।
आपको बताते चलें कि वर्ष 2018 में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में काशीपुर 257 वे स्थान पर रहा था जबकि राज्य में तीसरा स्थान मिला था। बीते वर्ष 51 स्थान पिछड़कर काशीपुर ने 308 वां स्थान हासिल किया था। वहीं इस बार काशीपुर ने 169 स्थान की छलांग लगाते हुए 139 वा स्थान प्राप्त किया। काशीपुर नगर निगम की इस उपलब्धि पर नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने नगर निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों के साथ साथ काशीपुर की जनता का धन्यवाद अदा करते हुए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि काशीपुर में सफाई के क्षेत्र में कहीं ना कहीं नगर निगम के द्वारा कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम के द्वारा कुमाऊं में प्रथम स्थान प्राप्त तथा राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करना बड़े हर्ष की बात है। काशीपुर नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि हमने कोशिश बहुत की काम बहुत हुआ लेकिन फिर भी मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर रोडवेज बस डिपो के रूप में एक विभाग ऐसा रहा जिसकी वजह से कहीं ना कहीं काशीपुर नगर निगम रैंक पिछड़ी है क्योंकि बार बार निवेदन करने के बावजूद भी रोडवेज बस डिपो प्रबंधन ने रोडवेज बस स्टैंड में स्थित शौचालय के सुदृढ़ीकरण करने का मौका नहीं दिया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भविष्य में ऐसा भी समय आएगा कि काशीपुर और अच्छी रैंकिंग हासिल करेगा।
Share This Article