Udham Singh Nagar : काशीपुर : बाइक से टक्कर लगने के बाद महिला से अभद्रता करना पड़ा युवक को भारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काशीपुर : बाइक से टक्कर लगने के बाद महिला से अभद्रता करना पड़ा युवक को भारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir
ayodhaya ram mandirकाशीपुर में बाइक से टक्कर लगने के बाद महिला से अभद्रता करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। घटना के बाद महिला की शिकायत पर और उसके साथी बाइक चालक की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
दरअसल काशीपुर के ग्राम बरखेडा पांडे निवासी राजकुमार पुत्र जगत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती शाम वह साथ काम करने वाली विमला पत्नी स्व० भागवत निवासी बरखेड़ा पांडे के साथ बाइक पर माता मंदिर रोड से गुजर रहे थे। इसी बीच पीएनबी बैंक के पास आर्यनगर निवासी विजय मेहरोत्रा पुत्र हरीश चंद्र नामक एक युवक की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। इस पर विजय आग बबूला हो गया और उसने मारपीट शुरू कर दी। बाइक पर बैठी विमला ने जब इसका विरोध किया तो बाइक सवार युवक ने अभद्रता कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। तहरीर मिलने के बाद एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। राजकुमार की तहरीर पुलिस ने महिला के साथ मारपीट के आरोपी विजय मेहरोत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Share This Article