Trending : Karwa Chauth 2024 Look: इस करवा चौथ इन हसीनाओं के लुक को करें रिक्रिएट, नहीं हटेगी आपसे किसी की नज़र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

karwa chauth 2024 Look: इस करवा चौथ इन हसीनाओं के लुक को करें रिक्रिएट, नहीं हटेगी आपसे किसी की नज़र

Uma Kothari
3 Min Read
karwa chauth 2024 look in saree

करवा चौथ (karwa chauth) का दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। ऐसे में इस खास दिन हर महिला को खूबसूरत दिखना होता है। ऐसे में अगर आप भी सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और सेलिब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक पाना चाहती है तो बॉलीवुड की इन हसीनाओं के लुक्स से (karwa chauth 2024 Look In Saree) इंस्पिरेशन ले सकती है।

इन हसीनाओं के एथनिक लुक को किए रिक्रिएट (karwa chauth 2024 Look)

करवा चौथ (karwa chauth 2024) के दिन के लिए आप बॉलीवुड की फैशनिस्टा आलिया भट्ट के लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती है। आलिया भट्ट जैसी पिंक कलर की प्लेन साड़ी भी आप करवा चौथ पर कैरी कर सकती है।

karwa chauth

आजकल सिंपल और स्टाइलिश का ट्रेड है। ऐसे में साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज आपको भीड़ से अलग लुक देगा।

karwa chauth

अगर आप भी हर साल रेड कलर की ड्रेस पहनकर उब चुकी है। तो आप अभिनेत्री अनन्या पांडे की तरह डार्क पर्पल कलर का लहंगा रिक्रिएट कर सकती है। अनन्या का ये लुक दिखने में काफी ग्लैमरस है। साथ ही क्लासी भी लग रहा है।

karwa chauth

अगर आप साड़ी पहनकर बोर हो चुके है तो शहनाज गिल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते है। आप करवा चौथ पर डार्क पिंक कलर का प्लाजो सूट कैरी कर सकती हैं।

karwa chauth

अगर आपको कुछ हेवी वीयर करना है तो आप जाह्नवी कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते है। इस ग्रीन हेवी एंब्रायडरी ब्लाउज वाला ये लुक आपको दूसरो से अलग बनाएगा। अक्सर महिलाएं करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनना ही पसंद करती है। ये लुक अगर आप कैरी करेंगी तो सभी आपको देखते ही रह जाएंगे।

karwa chauth

माधुरी दीक्षित के इंडो वेस्टर्न लुक से भी आप इस करवा चौथ इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ आपको मॉर्डन टच देगा।

karwa chauth

कैटरीना कैफ की तरह आप सिंपल लुक भी कैरी कर सकती है। सिंपल और एलिगेंट ये लुक काफी प्यारा लगेगा।

Share This Article