Entertainment : WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचाएंगे ये कलाकार, जानें कब शुरु होगी लीग? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचाएंगे ये कलाकार, जानें कब शुरु होगी लीग?

Uma Kothari
2 Min Read
WPL 2024 kartik aaryan

Women Premier League 2024 Opening Ceremony: वीमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL 2024 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। BCCI द्वारा आयोजित महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में बॉलीवुड का तड़का लगने जा रहा है। बॉलीवुड कलाकार WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी डांस परफॉरमेंस से धमाल मचाने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते है की कौन कौन से सितारें वीमेंस प्रीमियर लीग में रंग जमायते दिखाई देते है।

WPL 2024 में कार्तिक आर्यन देंगे शानदार परफॉरमेंस

प्यार का पंचनामा फेम अभिनेता कार्तिक आर्यन लोगों के चहेते स्टार्स में से एक है। अपनी फिल्मों से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है। ऐसे में अभिनेता वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में डांस परफॉरमेंस देंगे। अभिनेता ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है।

कार्तिक के अलावा ये कलाकार मचाएंगा धमाल

वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कार्तिक की डांस परफॉर्मेंस के अलावा फिल्म योद्धा के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा अन्य कलाकारों के नाम का ऐलान भी जल्द किया जा सकता है। डब्लूपीएल में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से शाम और भी धमाकेदार हो जाएगी। बता दें की कार्तिक आर्यन हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ और चंदू चैंपियन में नज़र आने वाले है।

कब शुरू होगा WPL 2024

डब्लूपीएल का 23 फरवरी शाम 6:30 बजे से धुरु होने वाला है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन डांस करते नज़र आएंगे। लीग का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।

Share This Article