बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan) की फिल्म ‘चंदू चैंपियन(Chandu Champion) बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा रही है। स्पोर्ट्स ड्रामा इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये है। 14 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत भले ही काफी धीमी रही हो। लेकिन फिल्म अब वीकेंड पर बम्पर कमाई कर रही है।

शुरूआती कमाई (Chandu Champion Box Office Collection)
बात करें कार्तिक आर्यन की Chandu Champion की तो फिल्म से उम्मीद थीं कि वो पहले दिन अच्छा कलेक्शन करेगी। तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी जरूर दिखी लेकिन फिल्म उतना कलेक्शन नहीं कर पाई जितना उम्मीद किया जा रहा था। फिल्म ने पहले दिन 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में दो दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.50 करोड़ हो गया है।

तीसरे दिन Chandu Champion की कमाई में आया उछाल
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई मूवी ‘चंदू चैंपियन’ को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं। फिल्म ने भले ही अच्छी ओपनिंग ना कि हो लेकिन वीकेंड पर बेहतरीन कारोबार कर रही है। लोगों से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म को काफी मदद कर रहा है। पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने तीसरे दिन 100% के उछाल के साथ 11.01 करोड़ का कारोबार किया।
लोगों को पसंद आ रही है फिल्म
फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके चलते फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे मे तीन दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 24.11 Cr हो गया है। फिल्म में कार्तिक की दमदार एक्टिंग और बेहतरीन स्टोरी लाइन दर्शकों को फिल्म देखने पर मजबूर कर रही हैं।