सेलेब्स फैंस के बिना अधूरे है। फैंस अपने फेवरेट कलाकार के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते है। फैंस की दिवानगी के किस्से हमने कई सुने है। ऐसा ही एक फैन का किस्सा सामने आया है।
कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) का जबरा फैन अभिनेता से मिलने 1100 किलोमीटर साइकल चलाकर आया। ऐसे में अभिनेता ने फैंस से मुलाकात की। फैन का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
कार्तिक आर्यन का जबरा फैन
कार्तिक आर्यन का ये फैन उनसे मिलने 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पंहुचा। जहां उन्होंने अभिनेता से मुलाकात की। ऐसे में कार्तिक आर्यन की फैन से मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन की इस दीवानगी ने सोशल मिडिया पर सभी को हैरान कर दिया।
1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर आया फैंन
इस वीडियो में कार्तिक आर्यन का जबरा फैन दिखाई दे रहा है। ये फैन झांसी से 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर कार्तिक आर्यन से मिलने उनके घर आया। करीब 9 दिन में ये फैन अभिनेता के घर पंहुचा। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया। वो तुरंत घर से बाहर आए और फैन से मुलाकात की। कार्तिक ने हाथ मिलाया और फैन से गले भी मिले।
इस मूवी में कार्तिक आएंगे नजर
प्यार का पंचनामा, सत्य प्रेम की कथा, भूल भुलैया 2 आदि जैसी मूवी कर चुके कार्तिक आर्यन अब अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे है। अभिनेता की अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन है। कबीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।