बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) से हाल ही में मीडिया से हुई एक बातचीत के दौरान एक सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि उनकी सबसे पसंदीदा को-एक्टर कौन है। जिसके लिए अभिनेता को दो विकल्प के तौर पर सारा अली खान और कियारा आडवाणी का नाम दिया गया।
ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए वो काफी उलझ गए। जिसके बाद अभिनेता ना ही सारा तो ना ही कियारा का नाम लिया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने कौन सी हिरोइन का नाम लिया है।

ये है कार्तिक आर्यन की फेवरेट हिरोइन
कार्तिक आर्यन आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर काफी बिजी है। अभिनेता फिल्म के प्रचार में कोई भई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है। इस फिल्म के लिए उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख सब चौक गए थे। इसी बीच कार्तिक को एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनकी पसंदीदी अभिनेत्री कौन है। जिसमें सारा और कियारा का विकल्प दिया गया। ऐसे में उन्होंने दोनों हिरोइनो की बजाय विद्या बालन का नाम चुना।

नहीं कर पाए दोनों अभिनेत्रियों के बीच चयन
सवाल पूछने पर अभिनेता ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘आप तो मुझे फंसा रहे हो। इसका जवाब मैं कैसे दूं?’ जिसके बाद अभिनेता ने एक दम से विद्या का नाम ले लिया। बता दें कि विद्या और कार्तिक जल्द ही एकसाथ फिल्म में नजर आने वाले है। दोनों भूल भुलैया 3′ में अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के अलावा तृप्ति डिमरी भी अभिनय करती नजर आएंगी।

फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। जिसके बाद दूसरे भाग में कार्तिक आर्यन ने अक्षय को रिप्लेस किया। उनके साथ साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी लीड रोल में नजर आई।