देहरादून : बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक पोस्ट शेयर की जिससे बवाल मच गया। बता दें कि पोस्ट के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने किसी दलित चेहरे को सीएम बनाने की इच्छा जताई और मांग की। हरीश रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में दलित चेहरे को देखे जाने की बयान पर पार्टी के भीतर से लेकर विपक्ष के नेता हरीश रावत पर पलटवार कर रहे हैं।
इस बार हरीश रावत के बयान पर झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने पलटवार करते हुए हमला किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा है कि यदि हरीश रावत दलित प्रेम दिखा रहे हैं तो 2012 और 2014 में उन्होंने क्यों यशपाल आर्य को मुख्यमंत्री नहीं बनाया।
देशराज कर्णवाल का कहना है कि यदि हरीश रावत वास्तव में दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो कांग्रेस को 2022 के लिए दलित चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए और उसके नाम का ऐलान तुरंत कर देना चाहिए।