National : थाने में सात दिन के अंदर पेश हों बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और नेता मालवीय, कर्नाटक पुलिस ने भेजा समन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

थाने में सात दिन के अंदर पेश हों बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और नेता मालवीय, कर्नाटक पुलिस ने भेजा समन

Renu Upreti
1 Min Read
Karnataka Police sent summons to JP Nadda
Karnataka Police sent summons to JP Nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के नेता अमित मालवीय को कर्नाटक पुलिस ने समन भेजा है। कर्नाटक पुलिस ने इन दोनों नेताओं को कर्नाटक बीजेपी के एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट को लेकर समन भेजकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में सात दिन के अंदर पेश होने के लिए कहा है।

बीजेपी के एक्स हैंडल से पोस्ट को लेकर शिकायत

कर्नाटक पुलिस द्वारा भेजे गए समन में कहा गया है कि रमेश बाबू ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स में आकर एक शिकायत दी है। यह शिकायत कर्नाटक बीजेपी के एक्स हैंडल से पोस्ट की गई एक वीडियो को लेकर है। शिकायत में कहा गया है कि कर्नाटक बीजेपी द्वारा शेयर की गई वीडियो एससी एसटी समुदाय के सदस्यों के प्रति घृणा और भेदभाव को बढ़ावा देती है। इसी के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

क्लिप हटाने का दिया निर्देश

चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक्स पर कर्नाटक बीजेपी द्वारा शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो को तुरंत हटाने का आदेश दिया है। बता दें कि कथित तौर पर ये वीडियो मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण विवाद से संबंधित है।

Share This Article