Udham Singh Nagar : National Games में एलीट स्क्रैच रेस में कर्नाटक की पैडलर कीर्ती ने मारी बाजी, अपने नाम किया गोल्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National Games में एलीट स्क्रैच रेस में कर्नाटक की पैडलर कीर्ती ने मारी बाजी, अपने नाम किया गोल्ड

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
National Games में एलीट स्क्रैच रेस स्पर्धा में कर्नाटक की पैडलर कीर्ती ने मारी बाजी

National Games Updates : रूद्रपुर में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में दस किलोमीटर एलीट स्क्रैच रेस स्पर्धा में कर्नाटक की पैडलर कीर्ती रंगास्वामी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. वहीं असम की चयनिका गोगोई ने रजत पदक और और हरियाणा की मीनाक्षी ने कांस्य पदक जीता है.

वहीं उत्तराखंड के विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक अपने नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. विवेक की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने इस श्रेणी में भाग नहीं लिया था. बता दें विवेक मूल रूप से चंपावत जिले के टनकपुर के रहने वाले हैं.

विवेक ने महज दो साल पहले वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी. अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को दिया है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने विवेक पांडे को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि सिर्फ 2 साल के अभ्यास से अपने स्तर को इतने ऊपर तक उठाना बड़ी बात है, इससे इस खिलाड़ी के जज्बे, दृढ निश्चय और समर्पण का पता चलता है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।