Entertainment : मां के सामने शूट हुआ था Karisma Kapoor का सबसे लंबा किसिंग सीन, 3 दिन-47 रीटेक के बाद मिला परफेक्ट शॉट! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मां के सामने शूट हुआ था Karisma Kapoor का सबसे लंबा किसिंग सीन, 3 दिन-47 रीटेक के बाद मिला परफेक्ट शॉट!

Uma Kothari
2 Min Read
Karisma Kapoor Kissing Scene raja hindustani

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और आमिर खान की जोड़ी अपने टाइम पर काफी हिट जोड़ियों में से एक थी। दोनों की जोड़ी राजा हिंदूस्तानी (raja hindustani) में काफी पसंद की गई थी। फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया गया था। 90 के दशक की इस फिल्म को आज तक पसंद किया जाता है। ये फिल्म एक और वजह से चर्चा में थी और वो है इस फिल्म का किसिंग सीन। इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच ये सीन (Karisma Kapoor Kissing Scene) फिल्माया गया था।

तीन दिन में शूट हुआ था Karisma Kapoor किसिंग सीन

इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने किया था। उन्होंने बताया था कि आमिर और करिश्मा के बीच ये शूट कैसे हुआ था। उन्होंने बताया कि करिश्मा कपूर की मां बबीता की मदद से ये सीन पूरा हो पाया था। उन्होंने करिश्मा को कंफर्टेबल फील कराया।

कहा जाता है कि इस किसिंग सीन को शूट करने में तीन दिन और 47 रीटेक्स लगे। निर्देशक ने कहा था कि वो पोस्टर पर इस सीन को लगाएंगे ताकी लोगों के बीच सनसनी मच जाए। लेकिन बाद में ऐसा नहीं किया गया। इस सीन की शूटिंग ऊटी में हुई थी।

करिश्मा की जगह मेकर्स की पहली पसंद थी ये एक्ट्रेस

धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में ये भी रिवील किया कि इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर नहीं बल्कि जूही चावला को कास्ट किया जाना था। जब जूही को मेकर्स ने बताया कि वो हम आपके हैं कौन में माधुरी जैसा रोल उनसे करवाना चाहते है तो जूही चावला बिफर गई। जिसके बाद उन्होंने स्क्रिप्ट को मना कर दिया।

Share This Article