National : नेशनल कॉन्फ्रेंस को लद्दाख में झटका, करगिल की पूरी यूनिट ने दिया इस्तीफा, जानें कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नेशनल कॉन्फ्रेंस को लद्दाख में झटका, करगिल की पूरी यूनिट ने दिया इस्तीफा, जानें कारण

Renu Upreti
2 Min Read
Kargil's entire unit resigned
Kargil's entire unit resigned

लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है। यहां करगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूरी यूनिट ने लद्दाख लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरोध में इस्तीफा दिया है। इस बात की जानकारी पार्टी के लद्दाख में अतिरिक्त जनरल सेक्रेटरी कमर अली अखून ने फारूक अब्दुला को पत्र में लिखकर दी है। इस्तीफा देने वाले सदस्यों का कहना है कि उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है, जिसके विरोध में उन्होनें पार्टी छोड़ी है।

इस्तीफा देने का कारण

मीडिया रिपोर्ट में कमर अली अखून ने पार्टी अध्यक्ष को फैसले के बारे में जानकारी दी है। अखून ने कहा कि पार्टी आलाकमान की तरफ से उन पर लद्दाख से आधिकारिक कांग्रेस उम्मीदवार शेरिंग नामग्याल को समर्थन देने के लिए दवाब डाला जा रहा था। इसके विरोध में उन्होनें यह फैसला लिया है। उन्होनें कहा कि यह कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ है। उन्होनें हाजी हनीफा जान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इस बार पांच प्रत्याशी मैदान में

बता दें कि लद्दाख लोकसभा सीट पर सिर्फ पांच प्रत्याशी मैदान में है। यहां बीजेपी से ताशी ग्यालसन, कांग्रेस से शेरिंग नामग्याल और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सज्जाद हुसैन, मोहम्मद हनीफा कोचो मोहम्मद चुनाव मैदान में है। इस लोकसभा सीट से दो बार बीजेपी के प्रत्याशी विजयी रहे हैं। इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

Share This Article