National : Kargil Diwas: आतंक के आकाओं को पीएम मोदी ने दी चेतावनी, पाकिस्तान के अविश्वासी चेहरे का किया जिक्र, यहां पढ़ें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kargil Diwas: आतंक के आकाओं को पीएम मोदी ने दी चेतावनी, पाकिस्तान के अविश्वासी चेहरे का किया जिक्र, यहां पढ़ें

Renu Upreti
2 Min Read
Kargil Diwas: PM Modi warned the masters of terrorism

आज देश में कारगिल विजय दिवस Kargil Diwas मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी लद्दाख के द्रास पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने कारगिल वॉर मेमोरियल पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। इसी के साथ पीएम मोदी ने भारत के दुश्मनों और आतंकियों को सीधी चेतावनी दी है।

पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा

पाकिस्तान को लद्दाख में चेतावनी जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।

आतंक के आकाओं को चेतावनी

इसी के साथ पीएम मोदी ने मंच से चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के इन सपपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सत्य, संगम और सामर्थ का अद्भुत परिचय

इसी के साथ पीएम मोदी ने पाकिस्तान के अविश्वासी चेहरे का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था बल्कि हमने सत्य, संगम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था। 

Share This Article