Entertainment : Crew Twitter Review: लोगों को कैसी लगी तब्बू, करीना और कृति की फिल्म, जानें क्रू के रिव्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Crew Twitter Review: लोगों को कैसी लगी तब्बू, करीना और कृति की फिल्म, जानें क्रू के रिव्यू

Uma Kothari
2 Min Read
crew twitter review

Crew Twitter Review in Hindi: बॉलीवुड की पॉपुलर डीवा तब्बू,(Tabu) करीना कपूर (Kareena Kapoor)और कृति सेनन(Kriti Sanon) की फिल्म ‘क्रू'(Crew) फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में तीनो अभनेत्री एयर होस्टेस का रोले निभा रही है। कॉमेडी-ड्रामा इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कपिल शर्मा भी अभिनय करते नज़र आएंगे। ऐसे में दर्शक इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर सोशल मीडिया पर अपने रिव्यु शेयर कर रहे हैं।

लोगों ने दिया एंटरटेनिंग का टैग! (Crew Twitter Review)

फिल्म क्रू तीन एयरहोस्टेस की कहने को दर्शाता है। एयरहोस्टेस को कई महीनो तक सैलरी नहीं मिल पाती। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए वो गलत रास्ता अपनाती है। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक इसे एंटरटेनिंग बता रहे हैं।

एक यूजर ने X(ट्विटर) पर लिखा- ‘क्रू हिलेरियस है,-3.75/5 रेटिंग। तब्बू और करीना खासकर प्री इंटरवल शॉर्ट्स में शानदार हैं। दिलजीत और कृति भी सुपर्ब हैं। ये फास्ट कॉमेडी है। हर कुछ मिनटों में गुदगुदाने वाले सीनेरियो है जो फिल्म को काफी मजेदार बनाते है।

https://twitter.com/realboxoffice2/status/1773320545490141226

‘तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘पहले अच्छे पार्ट के बाद अनइंटरेस्टिंग सेकंड पार्ट आता है। अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी लीड एक्ट्रेसेस ने मेन सीन्स में ओवर रिएक्ट किया है।’

अन्य ने लिखा- ‘क्रू एंटरटेनिंग है। ये एक अच्छी कहानी के साथ फ्रेश, मजेदार और बढ़िया डायलॉग वाली फिल्म है। फिल्म को अपनी फैमिली के साथ देखिए।’

फिल्म में कपिल का है कैमियो रोल

तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म को रिया कपूर ने प्रड्यूस किया है। फिल्म में तीन पॉपुलर एक्ट्रेसेस को लिया गया है। उसके साथ दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी अपने चर्म बिखेरते नज़र आएंगे। ‘क्रू’ में कपिल शर्मा की स्पेशल अपीयरेंस है।

Share This Article