Entertainment : Jaane Jaan: रिलीज़ हुआ करीना कपूर की फिल्म का नया पोस्टर, जाने जां इस दिन होगी रिलीज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jaane Jaan: रिलीज़ हुआ करीना कपूर की फिल्म का नया पोस्टर, जाने जां इस दिन होगी रिलीज़

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
jaane jaan new poster

Jaane Jaan: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान जल्द ही ओटीटी पर कदम रखने जा रही है। उनकी पहली ओटीटी फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था।। जिसको देखने के बाद दर्शक फिल्म के प्रति डबल उत्साहित हो गए। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है।

Jaane Jaan Trailer

रिलीज़ हुआ जाने जां का नया पोस्टर

करीना कपूर खान की इस फिल्म में इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रही है। क्राइम थ्रिलर ये फिल्म जैपनीज़ राइटर हिगाशिनो कीगो की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से इंस्पायर्ड है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने पोस्ट किया नया पोस्टर

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा ‘हर कहानी की दो साइड होती है, लेकिन इस कहानी की तीन साइड है।

फिल्म जानें जान का रहस्य जानने के लिए नेटफ्लिक्स पर 21 सितम्बर को देखे। बता दें इस पोस्टर में करीना, विजय और जयदीप अपने किरदार में दिखाई दे रहे है। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

jaane jaan poster

फिल्म कब होगी रिलीज ?

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा एहम किरदार निभा रहे है। इस फिल्म को अक्षय पुरी, जय शेवक्रमणि और थॉमस किम इस फिल्म को प्रड्यूस किया है। ‘जाने जा’ 21 सितम्बर को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। फैंस ट्रेलर के बाद अब फिल्म के लिए काफी उत्साहित है।

Share This Article