Dehradun : उत्तराखंड: करन माहरा ने संभाली प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, हरदा और प्रदेश प्रभारी समेत बड़े नेता शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: करन माहरा ने संभाली प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, हरदा और प्रदेश प्रभारी समेत बड़े नेता शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज रविवार को देहरादून में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत भी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे।

इससे पहले दोपहर करीब 12 बजे करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

डोईवाला और भानियावाला में भी उनका स्‍वागत किया गया। जहां से वह कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Share This Article