Highlight : प्रदेश में राम मंदिर पर बयानबाजी, करन माहरा बोले - न्योता मिलने पर भी नहीं जाऊंगा अयोध्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में राम मंदिर पर बयानबाजी, करन माहरा बोले – न्योता मिलने पर भी नहीं जाऊंगा अयोध्या

Yogita Bisht
2 Min Read
Special Aarti will be held in Ram temple before consecration, booking has started.
राम मंदिर

22 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी अयोध्या में बड़ी धूमधाम से तैयारी चल रही है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इस प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर उत्साहित नजर आ रही है। तो वहीं कांग्रेस इस मुद्दों के लेकर बयानबाजी कर रही है।

न्योता मिलने पर भी नहीं जाऊंगा अयोध्या – करन माहरा

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न साधु- संतों, नेताओं, अभिनेताओं सहित गणमान्य व्यक्तियों को न्योता भेजा जा रहा है। सभी के अंदर अयोध्या पहुंचने का उत्साह साफ नजर आ रहा है। लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि अगर उन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता आता है तो वे अयोध्या नहीं जाएंगे।

पहली बार हो रही किसी अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

करन माहरा का कहना है कि जहां सनातन धर्म के ध्वजवाहकों का अपमान हो रहा हो और चारों शंकराचार्यों का अपमान हो रहा हो ऐसे में वे वहां नहीं जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार किसी अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।

शंकराचार्य की चिंता ना करे कांग्रेस

करन माहरा ने के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शंकराचार्य की चिंता कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस सनातन के विपरीत काम करती रही है इसलिए राम के यहां से बुलावा ही नहीं मिला। भगवान राम के घर बिन बुलाए जाने का सवाल ही नहीं होता।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।