Entertainment : आ रहा है The Great Indian Kapil Sharma Show का दूसरा सीजन, जानें कब और कहां देखे पहला एपिसोड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आ रहा है The Great Indian Kapil Sharma Show का दूसरा सीजन, जानें कब और कहां देखे पहला एपिसोड

Uma Kothari
2 Min Read
The Great Indian Kapil Sharma Show season 2 to premire from this date

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने टीवी के बाद ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा ली है। हाल ही में कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Sharma Show) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इस शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी दिखाई दिए थे। पहला सीजन लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। इस शो को टीवी जैसी टीआरपी नहीं मिली। लेकिन अब इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है। ऐसे में चलिए जानते है कि दूसरे सीजन का पहला एपिसोड कब जारी होगा।

ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन (The Great Indian Kapil Sharma Show 2)

कपिल शर्मा का का द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। ऐसे में दूसरे सीजन की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ दी है। कपिल ने वीडियो शेयर कर अपनी टीम के साथ सीजन की रिलीज डेट के बारे में बताया है।

कब और कहां देखें शो

इसमें उनके साथ कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी। इस वीडियो में उन्होंने लोगों से ये वादा किया है कि नए सीजन में वो हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। शनिवार फनी-वार बनने वाला है।

बता दें कि शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसका एपिसोड हर शनिवार को रिलीज किया जाएगा। शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। बता दें कि दूसरे सीजन में परिणीति चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रणबीर कपूर,विक्की कौशल, सनी कौशल, नीतू कपूर, आमिर खान आदि कलाकार नजर आएंगे।

Share This Article