Entertainment : Kapil Sharma के सपनों पर हमला!, Kaps Cafe पर हुई फायरिंग, कैफे का बयान आया सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kapil Sharma के सपनों पर हमला!, Kaps Cafe पर हुई फायरिंग, कैफे का बयान आया सामने

Uma Kothari
2 Min Read
kapil sharma kaps cafe firing in canada

कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma ) के लिए बीता दिन एक बुरे सपने से कम नहीं था। हाल में में कनाडा में उन्होंने अपना कैप्स कैफे (Kap’s Cafe) खोला। हांलाकि खुलने के कुछ ही टाइम बाद गुरुवार को एक शख्स ने कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली।

इस घटना के बाद वहां काम कर रहे कर्माचारियों डरे हुए है। साथ ही ये कपिल शर्मा के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। हालांकि हमले के बाद कपिल के कैफे की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है।

कपिल के कैफे में गोलिया चलाई गई kapil sharma kaps cafe firing

दरअसल कनाडा में गुरूवार तड़के kapil sharma के कैप्स कैफे पर एक कार सवार शख्स ने नौ राउंड फायरिंग की। शुरुआती जांच के मुताबिक ये हमला खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही आसपास के सेीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि शख्स का पता चल सके।

कैप्स कैफे की तरफ से ऑफिशियल बयान

कैप्स कैफे’ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा है, “इस कैफे को हमने सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं खोला है। ये कैफे लोगों के लिए एक सुकून के ख्वाब के साथ खोला गया। जहां कॉफी, बातचीत और गर्मजोशी से भरा माहौल भी हो। लेकिन इसे गोलियों की आवाज से चीर दिया गया। ये बहुत दुखद है। इस सदमे को हम अब भी पचा नहीं पा रहे हैं। लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।”

CANADA

कपिल ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

इस हमले के बाद कैप्स कैफे की तरफ से बयान सामने तो आ गया है। लेकिन अभी तक इस मामले में कपिल शर्मा की तरफ से कोई सीधा बयान नहीं आया है। लेकिन खबरों की माने तो इस घटना से वो काफी शॉक्ड है। साथ ही स्टाफ की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं।

Share This Article