Haridwar : Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ियों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले दिन दो लाख से अधिक ने हरिद्वार से भरा गंगाजल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ियों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले दिन दो लाख से अधिक ने हरिद्वार से भरा गंगाजल

Sakshi Chhamalwan
8 Min Read
kanwar-yatra-2024 katha-and-history-know-how-kanwar-yatra-tradition-started-who was first kawadiya

साल 2024 में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) का शुभारंभ 22 जुलाई से हो गया है. सावन के पहले दिन करीब दो लाख 40 हजार शिवभक्तों कांवड़ियों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भरा. कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस और प्रशासन पिछले कई महीनों से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं.

दो लाख से अधिक कांवड़ियों ने भरा गंगाजल

जिला प्रशासन की ओर से जारी किये आंकड़ों के अनुसार पहले दिन कुल 2 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने हरिद्वार में गंगा जल भरा। इसके अलावा जनपद में प्रवेश करने वाले कांवड़ वाहनों की संख्या 20642 रही. जिसमें से दोपहिया वाहनों की संख्या 9513 रही. वहीं छोटे वाहन 9147 थी तो बड़े वाहनों की संख्या 1982 थी.

कांवड़ यात्रा को लेकर डायवर्जन प्लान

  • दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन दिल्ली – रामपुर तिराहा – देवबन्द – गागलहेडी – छुटमलपुर- बिहारीगढ़ देहरादून तथा ऋषिकेश से जायेंगे (वापसी इसी मार्ग से)
  • नारसन में प्रवेश किए हुए वाहन दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश जाने वाले सभी वाहन नारसन बिझौली एनएच 344 भगवानपुर मण्डावर छुटमलपुर बिहारीगढ देहरादून तथा ऋषिकेश से आवाजाही करेंगे.
  • हरियाणा सहारनपुर से देहरादून, ऋषिकेश तथा पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन छुटमलपुर- बिहारी गढ – देहरादून/ऋषिकेश से आवाजाही करेंगे (वापसी इसी मार्ग से)
  • पंजाब, हरियाणा से नजीबाबाद, कोटद्वार और कुमाऊं क्षेत्र में जाने वाले वाहन दिल्ली- मेरठ- मु०नगर बाईपास- बिलासपुर तिराहा – बिजनौर नजीबाबाद, कोटद्वार से आवाजाही करेंगे. (वापसी इसी मार्ग से)
  • नारसन में प्रवेश किये दिल्ली से नजीबाबाद, कोटद्वार जाने वाले वाहन नारसन – नगला इमरती – मैटाडोर तिराहा लक्सर बालावाली नजीबाबाद बिजनौर, कोटद्वार से आवाजाही करेंगे
  • हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद, कोटद्वार जाने वाले वाहन छुटमलपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर – बिझौली एन344 नगला इमरती मैटाडोर तिराहा लक्सर बालावाली नजीबाबाद-बिजनौर/कोटद्वार। (वापसी इसी मार्ग से)
  • ऋषिकेश, देहरादून से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन ऋषिकेश नटराज चैक – गौरा देवी चैक पुराना रेलवे स्टेशन कोयल घाटी एम्स तिराहा बैराज चीला मार्ग चण्डी चैकी-4.2 तिरछा पुल – श्यामपुर – नजीबाबाद से आवाजाही करेंगे
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ से नजीबाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन श्रीनगर पौडी कोटद्वार – नजीबाबाद – बिजनौर- बिलासपुर तिराहा मु-नगर बाईपास दिल्ली से आवाजाही करेंगे
  • दिल्ली-मेरठ-मुज्जफरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन मुज्जफरनगर – मंगलौर – नगला इमरती – लण्डौरा -लक्सर – सुल्तानपुर – फेरुपुर जगजीतपुर एसएम तिराहा शनि चैक मातृसदन- शमशान घाट पुल – बैरागी पार्किंग से आवाजाही करेंगे
  • यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन एनएच 344 भगवानपुर सालियर हाईवे- बिझौली -नगला इमरती – लण्डौरा-लक्सर सुल्तानपुर फेरुपुर- जगजीतपुर – एसएम तिराहा – शनि चैक – मातृसदन शमशान घाट पुल बैरागी पाकिंग से आवाजाही करेंगे
  • नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन चिडियापुर श्यामपुर 4.2 तिरछा पुल-गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग से आवाजाही करेंगे
  • देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग – देहरादून-भानियावाला फ्लाई ओवर- नेपाली तिराहा रायवाला सप्तऋषि लालजीवाला पार्किंग से आवाजाही करेंगे
  • ऋषिकेश, पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार आने वालों का रूट और पार्किंग ऋषिकेश नटराज चौक- गौरा देवी चौक- पुराना रेलवे स्टेशन कोयल घाटी एम्स बैराज चीला मार्ग हनुमान मन्दिर तिराहा – नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग।
  • रूडकी की ओर से आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग रूडकी बौंगला बाईपास ख्याति ढाबा-हरिलोक – गुरुकुल कांगडी सर्विस लेन-सिंहद्वार देशरक्षक-बूढीमाता तिराहा श्रीयंत्र पुल शमशानघाट पुल बैरागी पार्किंग

पैदल कांवड़ियों के लिए ये रहेगा यातायात प्लान

  • मेरठ मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के बाद रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चैक से नहर पटरी से सिंहद्वार चैक से आर्य नगर चौक से ज्वालापुर, लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगें.
  • नजीबाबाद/मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैड़ी से सीसीआर चैक से बायीं ओर होते हुए दीनदयाल पाकिंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधी पार्किंग से चौकी की ओर जायेंगे.
  • रोडबलेवाला के सामने से सर्विस रोड होते हुए चण्डी चौक से 4.2 तिरछा पुल से पहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • देहरादून/ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैड़ी से भीमगौडा बैरियर से खडखडी चौकी होते हुए सूखीनदी बैरियर से दुधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

भारी वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल

  • मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल से आने वाले भारी वाहन-धामपुर नहटौर बिजनौर-मीरापुर-जानसठ मुण्नगर देवबन्द गागलहेडी मण्डावर सिडकुल आदि स्थानों पर आयेंगे तथा इन वाहनों की वापसी इसी मार्ग से होगी।
  • मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।
  • दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबन्द तिराहा, बिजौली, देहरादून बाईपास के पास खड़ा किया जायेगा।
  • रुड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक ले-बाई तथा सविस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खड़ा किया जायेगा।
  • लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरुपुर चैकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चैकी के पास पार्क कराया जायेगा। देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा।
  • ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा।
  • हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चैकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जायेगा।

ऑटो,विक्रम और ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन प्लान-

  • देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को दूधाधारी अण्डर पास से मोतीचूर पार्किंग से वापस भेजा जायेगा
  • ज्वालापुर / बीएचंड एल की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी बैंक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें
  • कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक से वापस जायेगें.
  • हिल बाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।

यहां रहेगा जीरो जोन

  • चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
  • शिवमूति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
  • भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।