Haridwar : दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ कानूनगो, विजिलेंस की टीम ने दबोचा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ कानूनगो, विजिलेंस की टीम ने दबोचा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
GIRAFTAR

रूड़की चकबन्दी कार्यालय में नियुक्त कानूनगो कृष्णपाल को विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है.

2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ कानूनगो

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई की मौत के बाद उसकी पांच भतीजियों को विरासत में मिली कृषि भूमि उनके ताऊ देने से माना कर रहे थे. इस संबंध में उसकी एक भतीजी ने बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, रुड़की में मामला दर्ज कराया था. पहले भी कानूनगो कृष्णपाल ने फाइल में रिपोर्ट लगाने के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत ली थी.

आरोपी के ठिकानों की तलाशी ले रही पुलिस

शिकायतकर्ता ने बताया कि कानूनगो अब फाइल को चकबंदी अधिकारी को भेजने के लिए दो हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है, जो शिकायतकर्ता नहीं देना चाहता है. विजिलेंस की टीम ने ट्रैप टीम का गठन कर 19 फरवरी को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तहसीलदार कार्यालय रुड़की के पास कृष्णपाल को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी के ठिकानों की तलाशी ले रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।