Kannappa Trailer Out : तेलुगू सिनेमा की फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महादेव के करिदार में दिखाई दिए। तो वहीं साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का रूद्र रूप में दिखे।
‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर हुआ जारी Kannappa Trailer Out
इस फिल्म में साउथ के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार भी है। फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) में अक्षय कुमर है। जो इस फिल्म से तेलुगू सिनेमा में एंट्री करने जा रहे हैं। बीते दिन मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म को मोहनलाल के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। तो वहीं मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में मेन लिड एक्टर विष्णु मंचू हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, अक्षय और मोहनलाल भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रीति मुखुंदन, नयनतारा और ब्रह्मानंदन शामिल है। 27 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।