Entertainment : Kangana Ranaut Trolled: रावण दहन में कंगना रनौत से हुई ये गलती, सोशल मीडिया पर यूज़र्स कर रहे ट्रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kangana Ranaut Trolled: रावण दहन में कंगना रनौत से हुई ये गलती, सोशल मीडिया पर यूज़र्स कर रहे ट्रोल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kangana ranaut trolled

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज कल अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) के प्रमोशन में व्यस्त है। ऐसे में फिल्म के रिलीज़ से पहले उन्होंने इतिहास रचा है।

दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पहली ऐसी महिला बन गई है जिसनें रावण दहन किया है। 50 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। हालांकि रावण दहन के दौरान उनसे एक गलती हो गई। जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

रावण का वध नहीं कर पाई Kangana Ranaut

मंगलवार यानी विजयदशमी के दिन लव कुश रामलीला में कंगना को रावण दहन के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी बीच रावण का वध करते हुए उनका एक वीडियो खूब सर्कुलेट हो रहा है। इस वीडियो में वो जब वो रावण का बाण से वध करती है तो उनसे धनुष-बाण नहीं चल पाया।

उनके कई बार निशाने चूक गए। अभिनेत्री तीन बारतीर मारने का प्रयास करती है लेकिन तीनो ही बार वो फेल हो जाती है। जिसके बाद कमिटी का एक मेंबर उन्हें दिखता है की तीर कैसे चलाते है और रावण का दहन करता है।

यूजर्स कर रहे कंगना को ट्रोल (Kangana Ranaut Trolled)

इस वीडियो के सामने आते ही ये इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो देख यूजर अभिनेत्री को जमकर ट्रोल कर रहे है।

https://twitter.com/imvarun2023/status/1716984372757234152

एक यूजर ने लिखा ‘बाण चले ना चले लेकिन नवाबी नही घटनी चाहिए।’

तो वहीं दूसरे यूजर ने उनकी कुछ वीडियो पोस्ट कर लिखा “रील लाइफ कंगना वर्सेस रियल लाइफ कंगना। और ये कहती है की टॉम क्रूज से बेहतर स्टंट करती है। हाहाहा…..एक निशाना तो लगा नहीं। वैसे भी सच ही झूट को मार पाता है।”

https://twitter.com/BeingSumit007/status/1717002211585388841
Share This Article