Entertainment : Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की फिल्म के 50 प्रतिशत शोज हुए रद्द, तेजस नहीं दिखा पाई अपना दमखम   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की फिल्म के 50 प्रतिशत शोज हुए रद्द, तेजस नहीं दिखा पाई अपना दमखम  

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Tejas Teaser Out

Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत (kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) ने 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक द्वारा मिक्स रिव्यू दिए जा रहे है।

तो वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म की कमाई बहुत कम हो रही है। दर्शक भी फिल्म को देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। जिसकी वजह से शो कैंसिल किए जा रहे है।

tejas

देशभर में एक्जीबिटर्स ने बताया की फिल्म तेजस के शो कैंसिल इसलिए हो रहे है क्योंकि बहुत कम लोग फिल्म देखने आ रहे है। उन्होंने फिल्म के 50 प्रतिशत शो कैंसिल कर दिए गए हैं।

100 से भी कम लोग देख रहे फिल्म(Tejas Shows Cancelled)

खबरों की माने तो TEJAS के शो कैंसिल होने की वजह है दर्शकों का फिल्म में दिलचस्पी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म देखने 100 लोग भी नहीं आ रहे है। तो वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड को भी फिल्म देखने केवल १०-१२ लोग ही आ रहे है।

जिसके कारण फिल्म के 50 प्रतिशत शो कैंसिल कर दिए गए है। तो वहीं २७ को ही रिलीज़ हुई विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है।

कंगना की लगातार पांचवी फिल्म हुई फ्लॉप

बता दें की कंगना रनौत की ये लगातार पांचवी फिल्म होगी जो फ्लॉप हो रही है। तेजस से पहले धाकड़, थलाइवी, पंगा और जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।

हाल ही में कंगना की ‘चंद्रमुखी 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी 40 करोड़ तक का ही कलेक्शन किया था।फिल्म तेजस में कंगना ने महिला पायलट तेजस गिल का रोल अदा किया है। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया गया है।

Share This Article