Entertainment : Kangana Ranaut ने इंडिया से भारत नाम पर साझा किया अपना रिएक्शन, कहा 'गुलाम नाम से हो गए मुक्त' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kangana Ranaut ने इंडिया से भारत नाम पर साझा किया अपना रिएक्शन, कहा ‘गुलाम नाम से हो गए मुक्त’

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kangana

जहां एक तरफ G20 शिखर सम्मेलन जोरो शोरो से है। तो वहीं दूसरी तरफ देश के नाम को लेकर विवाद चल रहा है। देश का नाम इंडिया से भारत करने के ऊपर ये बहस सोशल मीडिया पर चल रही है।

देश की जनता से लेकर, विपक्षी नेता और फ़िल्मी सितारें सभी इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे है। ऐसे में कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है।

कंगना रनोट ने पुराना पोस्ट किया शेयर

कंगना रनौत ने मंगलवार को अपने ऑफिसियल एक्स(ट्वीटर ) अकाउंट से अपना एक ट्वीट रिपोस्ट किया। साल 2021 के इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था की ‘गुलामी वाले नाम इंडिया को हटा देना चाहिए।

देश का नाम भारत होना चाहिए।’ इस पोस्ट को रिपोस्ट कर उन्होंने लिखा की “कुछ लोग इसे ब्लैक मैजिक कहते है। ये बस ग्रे मैटर है। बधाई हो सभी को। गुलाम नाम इंडिया से मुक्त हो गए। जय भारत।”

Entertainment News In Hindi

अमिताभ बच्चन ने भी किया था ट्वीट

बता दें की इस मामलें में अमिताभ बच्चन पहले ही अपनी राय दे चुके है। अभिनेता ने अपने एक्स(ट्वीटर ) अकाउंट से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में वो ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहे है। इस पोस्ट को यूजर देश का नाम बदलने के मुद्दे से जोड़ रहे है।

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्में

बॉलीवुड की क्वीन कंगना जल्द ही फिल्म ‘तेजस’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म को डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा निदेशित कर रहे है। इसके अलावा उनकी फिल्म इमरजेंसी भी आना वाली है। साथ ही वो ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी अभिनय करती नज़र आएंगी।

Share This Article