National : मंडी में लोग मलबे में दबे हैं, घर उजड़ गए, Kangana Ranaut ने कहा- "मेरे पास न तो फंड है, न ही कैबिनेट..." - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मंडी में लोग मलबे में दबे हैं, घर उजड़ गए, Kangana Ranaut ने कहा- “मेरे पास न तो फंड है, न ही कैबिनेट…”

Uma Kothari
4 Min Read
kangana ranaut on-helping-mandi-disaster-victims

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर बरपा। जिसमें सबसे ज्यादा तबाही मंडी जिले में हुई। मंडी में कई लोगों की इसके चलते मौत हो गई। तो वहीं कई लोग अभी भी लापता है। इसी बीच मंडी सांसद कंगना रनौत के आपदा क्षेत्र में ना आने के चलते काफी सवाल खड़े किए गए। जिसके बाद अब कंगना मंडी का दौरा करने पहुंची। लेकिन वहा पर उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे डाला जिसको लेकर एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

जानिए सांसद Kangana Ranaut ने क्या कहा?

बीते दिन रविवार को सांसद कंगना रनौत मंडी का दौरा करने पहुंची। जमीनी स्तर पर आपदा से हुए नुकसान का उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान जब मीडिया द्वारा उनसे लोगों की मदद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मेरे पास कोई कैबिनेट तो है नहीं, मेरे पास दो भाई हैं, जो साथ-साथ चलते रहते हैं। यही मेरा कैबिनेट है और यही मेरा सारा कुछ है।”

आगे कंगना ने कहा, “मेरे पास कोई रिलीफ और डिजास्टर फंड तो नहीं है और मेरे पास ना कई अधिकारी है। सांसद की एक लिमिट वर्क होती है, जो पार्लियामेंट तक होती है। बार-बार खैर हम लोगों को बताते भी हैं, फिर भी हम अपनी सांत्वना लेकर पहुंच जाते हैं। लेकिन जिनका ये काम है वो मुंह दिखाते नहीं है। वो अपना मुंह छुपाकर बैठे हुए हैं। लोगों का पैसा खाकर बैठे हुए हैं। फिर भी जो मेरे हक में या मेरे स्कोप ऑफ वर्क में है, वो केंद्र से मदद लेकर आऊंगी।”

कंगना पर विपक्ष ने साधा निशाना

कंगना रनौत के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने निशाना साधा। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, “किसी की मदद करने के लिए कुर्सी की जरुरत नहीं होती। कैबिनेट हो या ना हो दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है। दुख हुआ देख कर कैसे इस सारे विषय का उपहास उड़ाया जा रहा था।”

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

इसके साथ ही जैसे हंसते हुए कंगना रनौत ने आपदा में मदद को लेकर अपना बयान दिया। उससे सोशल मीडिया पर भी यूजर्स एक बार फिर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।

एक्स पर एक यूजर्स ने लिखा, “मंडी सांसद कंगना रनौत बादल फटने से तबाह हुए मंडी का दौरा करने के बाद हंसते हुए कहा, मेरे पास कोई कैबिनेट मंत्रालय नहीं है, मैं किसी की मदद नहीं कर सकती. कल्पना कीजिए कि संसद में ऐसे जोकरों को चुना जाए”

KANGANA RANAUT

“मंडी में लोग मलबे में दबे हैं, घर उजड़ गए…”

तो वहीं दूसरे ने लिखा, “मेरे पास कोई कैबिनेट नहीं है, इसलिए मैं आपदा राहत में लोगों की मदद नहीं कर सकती बेशर्मी से हंसते हुए बीजेपी सांसद कंगना रनौत”

अन्य यूजर्स ने लिखा, “मंडी में लोग मलबे में दबे हैं, घर उजड़ गए. लेकिन सांसद कंगना रनौत को रोना आ रहा है कि “मेरे पास कैबिनेट नहीं है”! ये है नरेंद्र मोदी की BJP. जहां जनता की मौत पर नहीं, कुर्सी ना मिलने पर आंसू बहाए जाते हैं।

Share This Article