Entertainment : Emergency Trailer Out: Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, आपातकाल का खौफनाक मंजर दिखाती है फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Emergency Trailer Out: Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, आपातकाल का खौफनाक मंजर दिखाती है फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
Kangana Ranaut Emergency new poster Release Date

अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आज फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में इमसजेंसी का खौफनाक मंजर दिखाया गया है।

फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर हुआ आउट (Emergency Trailer Out)

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म की कहानी साल 1975 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है। राजनीतिक ड्रामा इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े है। साथ ही इस फिल्म में आपको दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अभिनय करते नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म (Emergency Trailer)

कंगना ने भी इस फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। बता दें कि फिल्म छह सितंबर को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। साल 2021 में इस फिल्म का ऐलान हुआ था। जिसके बाद से किसी ना किसी वजह से फिल्म की रिलीज टल रही थी। ऐसे में अब ये फिल्म अगले महीने रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share This Article