Entertainment : Kangana Ranaut ने अपनी ही पार्टी के नेता पर साधा निशाना, कहा 'Tejasvi Surya गुंडागर्दी करते हैं', देखिए वायरल वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kangana Ranaut ने अपनी ही पार्टी के नेता पर साधा निशाना, कहा ‘Tejasvi Surya गुंडागर्दी करते हैं’, देखिए वायरल वीडियो

Uma Kothari
2 Min Read
KANGANA RANAUT ON TEJASVI SURYA

Kangana Ranaut On Tejashwi Yadav: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) आए दिन अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। बता दें कि अभिनेत्री इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव लड़ रही है। ऐसे में वो लोकसभा चुनाव के लिए जोरो शोरो से प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी ही पार्टी के नेता पर निशाना साधते हुए नजर आ रही है। उन्होंने BJP नेता तेजस्वी सूर्या को कहा की वो गुंडागर्दी करते है।

Kangana Ranaut ने Tejasvi Surya पर साधा निशाना

सोशल मीडिया पर कंगना के भाषण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो BJP पार्टी के नेता और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर निशाना साध रही हैं। अपने भाषण में कंगना ने कहां, “तेजस्वी सूर्या गुंडागर्दी करते हैं और मछली खाते हैं।” दरअसल अभिनेत्री की जनसभा को संबोधित करने के दौरान जुबान फिसल गई। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जगह उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता तेजस्वी सूर्या का नाम ले लिया।

नवरात्रि में मछली खाने वाला वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि कंगना अपने इस भाषण में तेजस्वी यादव की उस वीडियो के बारे में बात कर रही है। जिसमें वो हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में इस वीडियो से काफी हंगामा हुआ था। खबरों की माने तो यादव नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन खा रहे थे। जिसके चलते ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी।

वीडियो का स्पष्टीकरण किया था जारी

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि उनकी ये वीडियो नवरात्रि शुरू होने से पहले की थी। बीजेपी के आईक्यू की जांच करने के लिए वीडियो शेयर किया था।

Share This Article