Bageshwar : बागेश्वर के कल्पेश ने किया प्रदेश का नाम रोशन, राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ चयन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बागेश्वर के कल्पेश ने किया प्रदेश का नाम रोशन, राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ चयन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Kalpesh of Bageshwar made the state proud बागेश्वर के कल्पेश ने किया प्रदेश का नाम रोशन

बागेश्वर जिले के 13 साल के पिस्टल शूटर कल्पेश ने राज्य का नाम रोशन किया है. कल्पेश ने बिहार के नालंदा में चल रही 26वीं अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी है.

राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ चयन

कल्पेश उपाध्याय (13) पुत्र भूपेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 400 में से 359 अंक प्राप्त किए हैं. जिसके बाद वह राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई हो गए हैं. अब कमलेश दिसंबर में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. अगर उनका प्रदर्शन दिल्ली में अच्छा रहता हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता के लिए भारतीय खिलाड़ियों के ट्रायल्स में भी भाग ले सकते हैं.

12 साल की उम्र में भी किया था राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई

पिस्टल ने शूटिंग की शुरुआत नौ साल की उम्र में की थी. बता दें कल्पेश ने 12 साल की उम्र में भी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल्स में अपनी जगह नहीं बना पाए थे. कल्पेश मूल रूप से बागेश्वर जिले के भतौड़ गांव के रहने वाले हैं. वे वर्तमान में देहरादून में रहते हैं. कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्वविख्यात निशानेबाज पदम श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।