साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और दीपिका (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी'(Kalki 2898 AD) खबरों में बनी हुई है। साइंस फिक्शन इस फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। मेकर्स भी आए दिन फिल्म से जुड़ें अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट(Kalki 2898 AD Trailer) से पर्दा उठा था।ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर से पहले एक और पोस्टर जारी कर दिया है।
Kalki 2898 AD का नया पोस्टर हुआ रिलीज
नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘Kalki 2898 AD में प्रभास, अमिताभ बच्चन का लुक जारी किया गया था। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म से दीपिका पादुकोण का पोस्टर शेयर किया है। दीपिका का ये लुका काफी शानदार है।
बता दें कि ये फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं पर बेस्ड है। इस लुक में दीपिका के पीछे पहाड़ नजर आ रहे है। साथ ही अभिनेत्री बारिश में पूरी भीगी हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस को अभिनेत्री का ये लुक योद्धा की तरह दिखाई दे रहा हैं।
दीपिका के लुक पर रणबीर ने लिखा ये
इस पोस्टर को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘उम्मीद इससे शुरू होती है।’ ऐसे में इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। फैंस के साथ-साथ अभिनेत्री के पति रणवीर सिंह ने भी पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, “बूम- गजब की चीज।”