Entertainment : Kalki 2898 AD Box Office Day 25: फिल्म की नहीं थम रही रफ्तार, 'कल्कि 2898 एडी' ने अब तक कर डाली इतनी कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kalki 2898 AD Box Office Day 25: फिल्म की नहीं थम रही रफ्तार, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक कर डाली इतनी कमाई

Uma Kothari
2 Min Read
Kalki-2898-AD-Box-Office-Day-25-Prabhas-Deepika-Padukone amitabh bachchan

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी'(Kalki 2898 AD) थमने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए है। बावजूद इसके फिल्म ने सिनेमाघरों में पकड़ बनाई हुई है। तीसरे हफ्ते भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस वीकेड़ एक बार फिर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने कितनी कमाई की है।

kalki 2898 ad collection day 1

Kalki 2898 AD ने 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार

‘कल्कि 2898 एडी‘ ने को वीक डेज में कमाई करने में थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी लेकिन वीकेंड में कमाई में उछाल देखने को मिला। 25 दिनों में फिल्म ने टोटल 616.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में फिल्म अब 650 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ बढ़ रही है।

amitabh bachchan

वीकेंड पर कैसा रहा हाल (Kalki 2898 AD Box Office Day 25)

फिल्म ने रिलीज हफ्ते में काफी धमाकेदार कमाई की थी। कमाई की ओर नजर डालें तो तीसरे वीकेंड में शुक्रवार को फिल्म ने 2.9 करोड़ का कारोबार किया। तो वहीं शनिवार को कमाई से कमाई में उछाल देखने को मिला। फिल्म ने शनिवार को 6.1 करोड़ तो वहीं रविवार को 8.4 करोड़(Kalki 2898 AD Box Office Day 25) का कारोबार किया। ऐसे में फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Kalki 2898 AD deepika padukone look out

फिल्म की कहानी (Kalki 2898 AD Story)

फिल्म फ्यूचर की दुनिया दिखाती है। जो माइथोलॉजिकल ड्रामा महाभारत से जुड़ी हुई है। फिल्म में बुराई औऱ अच्छाई में जंग दिखाई गई है। इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स और विजुअल्स भी काफी अच्छे है। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही हैं। यही वजह है कि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है।

Share This Article