Entertainment : Tanuja Health Update: ICU में हैं काजोल की मां, जानिए कैसी है दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की हेल्थ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tanuja Health Update: ICU में हैं काजोल की मां, जानिए कैसी है दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की हेल्थ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
KAJOL MOTHER TANUJA Health Update

Tanuja Hospitalised: अपने दौर की दिग्गज अदाकारा और अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा‌ को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। अदाकारा की अचानक से तबियत ख़राब हुई। जिसके बाद अभी वो आईसीयू में भर्ती है। खबरों की माने तो उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से वो अस्पताल में भर्ती है। फ़िलहाल इस मामलें में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

कैसी है तनुजा की हालत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभनेत्री तनुजा को डॉक्टरों ने अंडर ऑब्जर्वेशन पर रखा है। साथ ही उनकी हालत में भी थोड़ा सुधर है। डॉक्टर्स के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है।

अभिनेत्री को किया जा रहा है मॉनिटर

बता दें की काजोल की मां को जुहू के एक अस्पताल में रविवार को एडमिट कराया गया था। ८० साल की अभिनेत्री को उम्र संबंधी बिमारियों के चलते लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।

हिंदी और बंगाली फिल्मों में कर चुकी है काम

अभिनेत्री तनूजा अपने दौर की फेमस अदाकारा है। उन्होंने हिंदी और बंगाली दोनों फिल्मों में काम किया है। तनूजा नूतन की बहन है। अदाकारा की दो बेटी है अभिनेत्री काजोल और तनीषा।

23 सितंबर, 1943 को तनूजा का जन्म हुआ। 16 साल की उम्र से ही उन्होंने एक्टिंग में कदम रख लिया था। उनकी पहली फिल्म ‘छबीली’ 1960 में रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद 1962 में ‘मेम दीदी’ फिल्म में अभिनय किया।

इन फिल्मों से मिली तनुजा को पहचान

अभनेत्री तनुजा ने ‘ज्वेल थीफ’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’,’हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ आदि फिल्मों से पहचान मिली। अपने पति शोमू मुखर्जी से अभिनेति की पहली मुलाकात ‘एक बार मुस्कुरा दो’ फिल्म के सेट पर हुई। जिसके बाद साल 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Share This Article