Chamoli : बदरीनाथ धाम पहुंचे कैलाशानंद गिरी महाराज, बद्री-विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बदरीनाथ धाम पहुंचे कैलाशानंद गिरी महाराज, बद्री-विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
बदरीनाथ धाम पहुंचे कैलाशानंद गिरी महाराज, बद्री-विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

निरंजन पीठाधीश्वर के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सोमवार को दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया.

बदरीनाथ धाम पहुंचे कैलाशानंद गिरी महाराज

सोमवार को निरंजन पीठाधीश्वर के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज बदरीनाथ धाम पहुंचे. महारज ने बद्री-विशाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने महाराज को प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया.

बड़ी हस्तियों के आने का सिलसिला तेज

बता दें बीते दिन पहले मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे. दर्शन के बाद उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपए का दान दिया था. भगवान बदरू-विशाल के कपाट बंद होने की तिथि से पहले बड़ी हस्तियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है.

चारों धाम के कपाट कब बंद होंगे ? (When will the doors of the four Dhams be closed?)

जानकारी के लिए बता दें बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे. जबकि केदारनाथ धाम के कपाट तीन नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट भी तीन नवंबर पर शीतकाल के लिए बंद होंगे. उधर गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।