Nainital : Uttarakhand: वेब सीरीज 'काफल' में देखने को मिलेगी उत्तराखंड की खूबसूरती, नैनीताल में ये एक्टर्स करेंगे शूट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand: वेब सीरीज ‘काफल’ में देखने को मिलेगी उत्तराखंड की खूबसूरती, नैनीताल में ये एक्टर्स करेंगे शूट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
KAFAL

Uttarakhand, Nainital: उत्तराखंड में आज कल फिल्मों की शूटिंग जारी है। अपकमिंग वेब सीरीज ‘काफल’ का भी उत्तराखंड में शूट शुरु हो गया है। इस सीरीज के जरिए देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां और प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा। इस सीरीज में पहाड़ों के मुश्किल हालातों को भी दर्शाया जाएगा।

नैनीताल और रानीखेत में होगा शूट

इस फिल्म को पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल द्वारा प्रड्यूस किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीरीज डिज्नी हाटस्टार में स्ट्रीम की जाएगी। काफल के लिए नैनीताल और रानीखेत में शूट होगा।

काफल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जो की दो महीने तक चलेगी। इस सीरीज के लिए अभिनेता हेमंत पांडे, इश्तियाक खान के अलावा अन्य कलाकार नैनीताल आ गए है। ये सीरीज अगले साल अप्रैल-मई तक रिलीज की जाएगी।

नेवल महिला अफसरों पर बनेगी फिल्म

आरुषि पोखरियाल काफल के अलावा नेवल महिला अफसरों पर आधारित फिल्म को भी जल्द निर्मित करेंगी। तो वहीं काफल प्रदेश का ऐना बनेगी। जड़ल ही वो पाहड की बोली भाषा पर भी फिल्म बनाने की सोच रही है।

नैनीताल की खूबसूरती की कलाकारों ने की तारीफ

काफल के शूट के लिए नैनीताल आए कलाकार हेमंत पांडे ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा पहाड़ के नीले आसमान, प्राकृतिक सौंदर्य है। पहाड़ों के युवाओं में एक्टिंग और राइटिंग की प्रतिभा है। फिल्म निर्माण में सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलने पर फेमस हस्तियां फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आते है।

बॉलीवुड में आने वाला समय देवभूमि का ही है। आगे उन्होंने कहा की कुमाऊंनी व गढ़वाली बोली पर फिल्म बनाने पर सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। जो युवाओं को प्रेरित करेंगी फिल्म निर्माण के लिए।

Share This Article