Big News : Pakistan में Jyoti Malhotra को मिलती थी हाई सिक्योरिटी, AK-47 लेकर पीछे घूमते थे गार्ड, वीडियो से हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pakistan में Jyoti Malhotra को मिलती थी हाई सिक्योरिटी, AK-47 लेकर पीछे घूमते थे गार्ड, वीडियो से हुआ खुलासा

Uma Kothari
3 Min Read
pakistan-youtuber-jyoti-malhotra-roam-around-with-gaurd-carrying-ak-47

पाकिस्तान(Pakistan) के लिए जासूसी के आरोप में हिरासत में ली गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ज्योति पाकिस्तान के लाहौर शहर में कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों के साथ घूमती नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि इन सुरक्षा गार्ड के पास AK-47 राइफल भी थी।

Pakistan में Jyoti Malhotra को मिलती थी हाई सिक्योरिटी

इस वीडियो को ‘Kelm Abroad’ नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इसमें दिखता है कि ज्योति लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार में शॉपिंग करती दिख रही हैं। लेकिन अकेली नहीं बल्कि एक सुरक्षाबल के घेरे में। वीडियो में करीब छह हथियारबंद गार्ड नजर आते हैं जो उसकी हिफाजत कर रहे थे। सवाल ये उठता है एक ब्लॉगर को पाकिस्तान में इतनी सुरक्षा की जरूरत आखिर क्यों पड़ी?

https://youtu.be/if2nAJu9H88

वीडियो में कैद हुई दिलचस्प बातचीत

वीडियो में Jyoti Malhotra चैनल के क्रिएटर कैलम मिल से बात करते हुए नजर आती हैं। वो उनसे पूछती हैं कि क्या ये उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा है। कैलम बताते हैं कि ये उनकी पांचवीं विज़िट है। फिर ज्योति उनसे भारत के अनुभवों के बारे में पूछती हैं और खुद बताती हैं कि वह भारतीय हैं। बातचीत के दौरान वह पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी की तारीफ करती दिखती हैं।

लेकिन जैसे ही कैलम देखते हैं कि ज्योति के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात है। वो भी चौंक जाते हैं और पूछते हैं एक आम ब्लॉगर को इतनी सिक्योरिटी क्यों मिल रही है?

pakistan-youtuber-jyoti-malhotra-roam-around-with-gaurd-carrying-ak-47

हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थीं ज्योति

खबरों की मानें तो ज्योति को पाकिस्तान में कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स और पार्टियों में बुलाया गया था। ऐसा संदेह है कि इन्हीं जगहों पर उसकी मुलाकात पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों से हुई होगी।

वित्तीय रिकॉर्ड की जांच भी फिलहाल जारी है। इनकम कम, खर्चा ज़्यादा यूट्यूब पर ब्लॉगर बनकर ज्योति जिस लाइफस्टाइल को जी रही थीं। वो उसकी कमाई से मेल नहीं खाती। अब जांच एजेंसियां उसके बैंक ट्रांजेक्शंस से लेकर विदेश दौरों तक की हर डिटेल खंगाल रही हैं। फिलहाल ज्योति मल्होत्रा पुलिस कस्टडी में हैं और उससे लगातार पूछताछ जारी है।

Share This Article