Entertainment : Anant-Radhika Wedding के फंक्शन में Justin Bieber करेंगे परफॉर्म, इ़ंडिया पहुंचे सिंगर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Anant-Radhika Wedding के फंक्शन में Justin Bieber करेंगे परफॉर्म, इ़ंडिया पहुंचे सिंगर

Uma Kothari
2 Min Read
justin bieber to perform at anant-radhika wedding

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी(Anant-Radhika Wedding) करने जा रहे हैं। इस साल कपल के दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन भी हुए थे। जिसमें देश-विदेश से मेहमान शामिल हुए थे। अब ये कपल फाइनली 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

ऐसे में शादी से पहले के जश्न शुरू हो गए है। आज यानी चार जुलाई को अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में ‘मामेरू सेरेमनी’ हुई। जिसमें परिवार वाले और करीबी रिशतेदार शामिल हुए। ऐसे में अब खबर आ रही है कि हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर(Justin Bieber) दोनों के वेडिंग फंक्शन पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।

Justin Bieber पहुंचे मुंबई (Anant-Radhika Wedding)

हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन(Anant-Radhika Wedding) में परफॉर्म करने के लिए मुंबई पहुंच गए है। खबर थी कि वो दोनों की शादी में शामिल होंगे। ऐसे में आज वो मुंबई आ गए है। बता दें कि कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में सिंगर रिहाना ने भी जामनगर में परफॉर्मेंस दी थी। तो वहीं क्रूज पार्टी में कैटी पेरी ने अपनी आवाज से जलवा बिखेरा था।

अंबानी शादी में हॉलीवुड सिंगर परफॉर्म न करे ऐसा कहना मुश्किल होता है। मार्च में रिहाना ने जामनगर में अपना आवाज का जादू बिखेरा था। वहीं क्रूज पार्टी में कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। वहीं अब शादी में सिंगर जस्टिन बीबर धमाल मचाने वाले हैं।

ANANT AMBANI

परफॉर्मेंस के लिए जस्टिन बीबर की फीस

बता दें कि पांच जुलाई को सिंगर अपनी परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। ऐसे में अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए पॉप आइकन ने भारी भरकम फीस ली है। खबरों की माने तो जस्टिन ने 10 मिलियन डॉलर की फीस चार्ज की है।

ये सिगर्स भी करेंगे परफॉर्म?

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें मुंबई में जस्टिन की कार दिखाई दे रही है। खबरों की माने तो कुछ और नामी सिंगर भी कपल के फंक्शन में परफॉर्म करते नजर आएंगे। जिसमें एडेल, लाना डेल रे और ड्रेक शामिल है।


Share This Article