Big News : जस्टिन और हैली बीबर ने रोजा रखने को कहा मूर्खता, इस पर आग-बबूला हुई गौहर खान, कहा साइंस नहीं पता है क्या? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जस्टिन और हैली बीबर ने रोजा रखने को कहा मूर्खता, इस पर आग-बबूला हुई गौहर खान, कहा साइंस नहीं पता है क्या?

Yogita Bisht
3 Min Read
JUSTIN GAUHAR

बिग बॉस सीजन सेवन की विनर गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में है। सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में गौहर खान ने सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर को सोशल मीडिया पर ज्ञान दे डाला।

दरअसल जस्टिन और हैली ने इस्लाम में रोजा रखने के ऊपर टिप्पणी की थी। जिसके बाद गौहर ने दोनों को ज्ञान दे डाला। जहां कुछ लोग गौहर का इस बात में समर्थन कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इसको बेफालतू का मुद्दा कह रहे हैं।     

जस्टिन और हैली ने रोजा रखने को कहा मूर्खता

हाल ही में हॉलीवुड के सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर ने रमजान के वक्त रोजा रखने पर आपत्तिजनक कमेंट किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कपल काफी ट्रोल हो रहा है। जस्टिन और हैली इस्लाम में उपवास के पहलू पर हंस गए। साथ ही उन्होंने कहा उपवास रखने से आपके शरीर में पोषण की कमी होती है।

गौहर खान ने कपल को बताया मूर्ख

गौहर खान ने कपल का यह सेंसिटिव कमेंट सुनकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो लगाया और कैप्शन लिखा ‘ इससे साबित होता है की जस्टिन और हैली कितने मूर्ख है। बशर्ते दोनों को रोजा के पीछे की साइंस के बारे में मालूम हो।

इससे स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। आगे उन्होंने जस्टिन और हैली को कहीं से ज्ञान लेने को कहा। साथ ही कहा की एक राय होना गलत बात नहीं है। पर इतना समझदार बनो की आगे लोगों को ढंग से बता सको। 

Gauhar Khan

इंटरव्यू के दौरान जस्टिन और हैली ने कही यह बात

एक इंटरव्यू के दौरान जस्टिन ने कहा मुझे सच में रोजे के बारे में सोचना पड़ेगा क्यूंकी पहले मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जस्टिन आगे कहते हैं की उनके हिसाब से शरीर को सही ढंग से फंक्शन करने के लिए पोषण की आवश्यता होती है। जो उपवास लेने के कारण शरीर को नहीं मिलती। हैली ने भी कहा की उनकी समझ में भी कभी उपवास रखना नहीं आया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।