Big News : बस कुुछ पल का इंतजार, कुछ ही देर में देहरादून पधार रहे गृह मंत्री अमित शाह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बस कुुछ पल का इंतजार, कुछ ही देर में देहरादून पधार रहे गृह मंत्री अमित शाह

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
amit shah

amit shah

देहरादून : कुछ ही देर में गृह मंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचने वाले हैं। 2022 के चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह का ये दौरा अहम है। वो भाजपाइय़ों में जोश भर कर जाएंगे।कुछ ही देर में अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बन्नू स्कूल परिसर में पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह भाजपा संगठन की ताबड़तोड़ बैठकें करेंगे और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे.

वहीं शाह की जनसभा का भी आयोजन होगा, जिसके लिए बीजेपी ने भीड़ जुटा ली है। हर ओर भगवे झंडे दिखाई दे रहे हैं। जगह जगह पुलिस तैनात है. जहां जाम लगा है वहां जाम को खुलवाया जा रहा है। बता दें कि सुबह करीब 11:20 बजे शाह रेसकोर्स रोड स्थित बन्नू स्कूल पहुंचेंगे और यहां सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना’ की लॉंचिंग करेंगे.

करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम के बाद शाह प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और फिर भाजपा के कोर ग्रुप की बैठकों में शिरकत करेंगे. शाह का दौरा शाम 7:30 बजे खत्म होगा, लेकिन  इससे पहले वह ​हरिद्वार जाएंगे और वहां संत समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे.

अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
10.45 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
11.00 बजे जीटीसी हेलीपैड से रवाना होंगे।
11.20 बजे बन्नू स्कूल मैदान में पहुंचेंगे।
अमित शाह घसियारी योजना का शुभारंभ करेंगे
12.40 से 1.25 बजे तक आईआरडीटी सभागार में रहेंगे शाह
अमित शाह प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
2.00 से 3.00 बजे तक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक
4.00 से 5.30 बजे तक देव संस्कृति विवि शांतिकुंज हरिद्वार में
5.45 से 6.45 बजे तक हरिहर आश्रम कनखल में संतों से मुलाकात

Share This Article