सेना का जवान जिसका आज जन्मदिन था वो जन्मदिन से ठीक एक दिन पहल देश के लिए शहीद हो गया. जी हां देश की सेवा कर रहे आगरा के थाना कागारौल के बीसलपुर गांव निवासी अमित चतुर्वेदी असम में उग्रवादियों से लड़ते हुए बीते दिन शहीद हो गए. बेटी की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया.
आज आना था घर और आज ही था जन्मदिन
मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान ने एक दिन पहले माता पिता से फोन कर घर आने की बात कही थी. 3 जून को शहीद जवान घर आने वाले थे लेकिन उससे पहले उनके परिवार को उनकी शहादत की खबर मिली. परिवार वालों ने बताया कि आज यानी की 3 जून को अमित का जन्मदिन था…ये सोचकर परिवार वालों के आंखों में आंसू आ गए.
पिता रामवीर चतुर्वेदी सूबेदार पद से रिटायर्ड
आपको बता दें कि शहीद जवान के पिता रामवीर चतुर्वेदी सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। उनके तीन बेटे हैं जो की तीनों सेना में हैं जिसमें एक बेटा शहीद हो गया। शहीद जवान के पिता ने बताया कि अमित अप्रैल 2014 में सेना की 17 पैराफील्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वो आसाम में तैनात थे।
गोली लगने से शहीद
31 मई की देर शाम सर्च ऑपरेशन के दौरान मैरानी जोराट में उन्हें गोली लगी। उपचार के दौरान वो शहीद हो गए। जिसकी सूचना आगरा सेना मुख्यालय ने परिवार को दी. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।