Highlight : जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले शहीद हुआ सेना का जवान, आज छुट्टी जाना था घर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले शहीद हुआ सेना का जवान, आज छुट्टी जाना था घर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukसेना का जवान जिसका आज जन्मदिन था वो जन्मदिन से ठीक एक दिन पहल देश के लिए शहीद हो गया. जी हां देश की सेवा कर रहे आगरा के थाना कागारौल के बीसलपुर गांव निवासी अमित चतुर्वेदी असम में उग्रवादियों से लड़ते हुए बीते दिन शहीद हो गए. बेटी की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया.

आज आना था घर और आज ही था जन्मदिन

मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान ने एक दिन पहले माता पिता से फोन कर घर आने की बात कही थी. 3 जून को शहीद जवान घर आने वाले थे लेकिन उससे पहले उनके परिवार को उनकी शहादत की खबर मिली. परिवार वालों ने बताया कि आज यानी की 3 जून को अमित का जन्मदिन था…ये सोचकर परिवार वालों के आंखों में आंसू आ गए.

पिता रामवीर चतुर्वेदी सूबेदार पद से रिटायर्ड

आपको बता दें कि शहीद जवान के पिता रामवीर चतुर्वेदी  सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। उनके तीन बेटे हैं जो की तीनों सेना में हैं जिसमें एक बेटा शहीद हो गया। शहीद जवान के पिता ने बताया कि अमित अप्रैल 2014 में सेना की 17 पैराफील्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वो आसाम में तैनात थे।

गोली लगने से शहीद

31 मई की देर शाम सर्च ऑपरेशन के दौरान मैरानी जोराट में उन्हें गोली लगी। उपचार के दौरान वो शहीद हो गए। जिसकी सूचना आगरा सेना मुख्यालय ने परिवार को दी. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Share This Article