पिथौरागढ़ पुलिस क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाये हुए है. वहीं बलुवाकोट क्षेत्र में कबाड़ व्यवसायी को किरायेदार सत्यापन न कराना भारी पड़ गया. पुलिस ने व्यवसायी का पांच हजार का चालान काटा है.
कबाड़ व्यवसायी को सत्यापन न कराना पड़ा भारी
पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस जिले में किरायेदार सत्यापन से संबंधित लगातार अभियान चलाये हुए है. इस क्रम में पुलिस ने चैकिंग के दौरान कस्बा बलुवाकोट में एक कबाड़ व्यवसायी वाहिद पुत्र जाहित निवासी कस्बा बलुवाकोट को बिना सत्यापन निवास करते हुए पाया.
पुलिस ने काटा 5 हजार का चालान
पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध 5 हजार रूपये का नकद चालान जारी किया गया. पुलिस ने लोगों को समझाया कि किरायेदारों और घरेलू कर्मचारियों का सत्यापन करवाना न केवल कानून की मांग है, बल्कि यह हमारे समुदाय और परिवार की सुरक्षा के लिए भी जरुरी है. पुलिस ने यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की है.