Entertainment : Devara Twitter Review: Junior NTR की फिल्म हुई रिलीज, देखने से पहले जान लें दर्शकों को कैसी लगी देवरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Devara Twitter Review: Junior NTR की फिल्म हुई रिलीज, देखने से पहले जान लें दर्शकों को कैसी लगी देवरा

Uma Kothari
2 Min Read
jr-ntr-DEVARA ADVANCE BOOKING

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म देवरा (Devara) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है। रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ये फिल्म छा गई। दर्शक फिल्म का फस्ट डे फस्ट शो देखकर ट्विटर यानी एक्स पर अपने रिव्यू शेयर (Devara Twitter Review) कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते है कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी।

फिल्म को दर्शकों से मिल रहा प्यार (Devara Twitter Review)

देवरा में एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है। फिल्म को लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म इतनी जबरदस्त है कि वो श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी। एक यूजर ने लिखा, ‘स्त्री 2 तो अब गई।’ दूसरे ने लिखा, ‘साउथ हो या नार्थ, सब जगह बस देवरा ही है।’

वहीं अन्य ने लिखा, ‘फिल्म में एनटीआर का एक्शन अवतार काफी बेहतरीन है। फिल्म कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।’ ओवरऑल फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में अब ये देखना बाकी है कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी।

https://twitter.com/youngNTR0918/status/1839525935227257203

पहले दिन कितना कमाएगी देवरा (Devara Box Office Collection Day 1)

रिलीज से पहले ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन हो गया है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने बेहतरीन कमाई की है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। बता दें कि देवरा से पहले जूनियर एनटीआर फिल्म RRR में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया था। इसमें राम चरण भी अहम भूमिका में नजर आए थे।

Share This Article