Entertainment : Devara Trailer हुआ जारी, खूंखार अंदाज में नजर आए जूनियर NTR - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Devara Trailer हुआ जारी, खूंखार अंदाज में नजर आए जूनियर NTR

Uma Kothari
1 Min Read
devara release date

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘देवारा पार्ट- 1’ (Devara Part 1) का ट्रेलर फाइनली जारी हो गया है। मूवी के ट्रेलर का फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।

ऐसे में मेकर्स ने आज ट्रेलर रिलीज(Devara Part 1 Trailer Release) कर दिया। जिसमें जूनियर एनटीआर खूंखार अंदाज में नजर आए। इस फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में है।

devara PART 1 DEVARA TRAILER OUT

फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी (Devara Trailer Out)

इस फिल्म से जाह्नवी कपूर साउथ फिल्मों में कदम रखने जा रही है। बता दें कि ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने मूवी के दो गाने ‘धीरे-धीरे’ और ‘दावुडी’ भी रिलीज कर दिए है। जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को भी लोग खूब पंसद कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी ‘देवारा पार्ट- 1’? (Devara Release Date)

एक्शन ड्रामा फिल्म देवारा पार्ट 1 सिनेमाघरों में 27 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी औऱ डायरेक्शन दोनों कोराटाला शिवा ने किया है। फिल्म को करीब 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

Share This Article