Big News : दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड आएंगे जे पी नड्डा, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड आएंगे जे पी नड्डा, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
BJP national president JP Nadda announced the team for the Lok Sabha elections

JP Nadda uttarakhand tour : केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा 18 मई से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे पिथौरागढ़ जिले के दुर्गम सीमा क्षेत्र गूंजी और ज्योलिंगकोंग स्थित आदि कैलाश की यात्रा करेंगे. महेंद्र भट्ट ने नड्डा के दौरे को ऐतिहासिक बताया है.

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के उत्तराखंड दौरे (JP Nadda uttarakhand tour) का स्वागत किया. उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा का ये दौरा सीमा क्षेत्रों के विकास को नई गति देने का काम करेगा. भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमांत क्षेत्रों में पहुंचकर जे पी नड्डा वहां चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही इन परियोजनाओं की गति को तेज और प्रभावी बनाएंगे.

जे पी नड्डा का उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम JP Nadda Uttarakhand tour Schedule

जे पी नड्डा 18 मई की सुबह देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे गूंजी के लिए रवाना होंगे. यहां वे वाइब्रेंट विलेज मिशन के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों की प्रस्तुति देखेंगे. साथ ही गूंजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे और महिला फेडरेशन द्वारा संचालित होम स्टे परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे. इसके अलावा वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे. रात वे गूंजी में ही विश्राम करेंगे और 19 मई को देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें : राज्य में हर वाइब्रेंट विलेज में बनेगा हेलीपैड, स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।